HNN / ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक मासूम बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई है। अचानक घटित हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। बता दें कि 4 वर्षीय कौशल पुत्र दिनेश कुमार घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह टैंक में डूब गया।
परिजनों को जब काफी देर तक कौशल कहीं नहीं दिखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कौशल उन्हें तब भी कहीं नहीं मिला। इसी दौरान एक गांव के बच्चे ने जब पानी के टैंक में झांक कर देखा तो उसमें कौशल बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने जब कौशल को टैंक से बाहर निकाला तो तब तक वह दम तोड़ चुका था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब हो कि इससे पहले भी बंगाणा उपमंडल में बच्चों के टैंक में डूबने की कुछ घटनाएं घटित हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी घटनाएं निरंतर घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





