लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब में युवक की संदिग्ध हालत में मौत

Shailesh Saini | 29 मई 2023 at 11:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने जांच करी शुरू

HNN/ पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब क्षेत्र के कुंडियो निवासी युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। एक युवक बीते रविवार की आधी रात को एक खेत में संदिग्ध रूप से अचेत अवस्था मे पड़ा मिला। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी अनुसार सतपाल (21)पुत्र जसवीर सिंह निवासी कुंडियो अपने नानके बहराल में हुई मृत्यु के शोक में गया हुआ था। रविवार को वह जब वापिस नही लौटा तो परिजनों के फोन के बाद बहराल में नानके पक्ष ने तलाश किया। युवक ट्यूबवेल के पास खेत मे बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ मिला था।

रात करीब एक बजे सतपाल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डाक्टर ने युवक को मृत घोषित किया। सोमवार को पांवटा अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा की टीम ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया। पुलिस जांच टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

उधर, युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं।
थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें