पांवटा साहिब में पुलिस ने नशीले कैप्सूलों की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। यह गिरफ्तारी राजबन क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां से पुलिस ने 128 नशीले कैप्सूल बरामद किए।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
नाहन एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति बाइक पर बांगरन चौक से सतौन की ओर जा रहे हैं और उनके पास नशीले कैप्सूल हैं। पुलिस ने तुरंत राजबन कांटा के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी के दौरान 128 कैप्सूल बरामद किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी हिरासत में, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी रेणुका, देवेंद्र सिंह और तारा चंद (दोनों निवासी दयाड़ तिरमली, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर) के रूप में हुई है। एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group