जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 74 ग्राम अफीम, 18 ग्राम स्मैक और 66 नशीले कैप्सूल बरामद किए। एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नाहन
तीन थानों की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस थाना पांवटा साहिब ने गुप्त सूचना पर उमर निवासी बातामंडी से 74 ग्राम अफीम बरामद की। माजरा पुलिस टीम ने सुल्तान निवासी रामपुर भारापुर से 18 ग्राम स्मैक जब्त की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाका लगाकर पकड़े गए नशीले कैप्सूल
पुरुवाला पुलिस ने नाका लगाकर प्रताप सिंह निवासी सिंघपुरा की मोटरसाइकिल की तलाशी ली, जिसमें टूल बॉक्स से 66 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
सिरमौर पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में जिले में ऐसे 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक की पुष्टि
जिला पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इन तीन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group