लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

4 महीने से लापता तनुज की गुत्थी सुलझा पाने में सिरमौर पुलिस के हाथ अभी तक खाली

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बेटे की हत्या की आशंका के बवजूद संदिग्धों को इंटेरोगेट करने को लेकर परिजनों ने लगाये सवालिया निशान।

नाहन

चार महीने बाद भी तनुज का कोई सुराग नहीं
चार महीनों से लापता हुए 23 वर्षीय तनुज की गुमशुदगी को लेकर सिरमौर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। 11 अप्रैल 2025 को नाहन बस अड्डे के नजदीक से लापता हुए तनुज की शिकायत परिजनों के द्वारा कच्चा टैंक पुलिस चौकी में दी गई थी बावजूद इसके पुलिस के द्वारा मामले की एफआईआर 7 जुलाई 2025 को दर्ज की गई। पुलिस के द्वारा 3 महीने की अवधि को इन्वेस्टिगेशन टाइम बताया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पिता की फरियाद और पुलिस जांच पर सवाल
लापता तनुज के पिता श्याम सिंह निवासी कच्चा टैंक ने पुलिस, डीसी से लेकर गवर्नर अपनी फरियाद रखी है बावजूद इसके अभी तक कहीं से भी कोई जवाब नहीं आया है। गरीब पिता ने सब जगह से निराश होने के बाद रविवार को मीडिया के आगे रो-रो कर अपनी फरियाद रखी। मीडिया से मुखातिब होते हुए पिता श्याम सिंह पुलिस जांच पर भी सवाल या निशान लगाए हैं। श्याम सिंह का आरोप है कि जिन सस्पेक्ट के नाम पुलिस को दिए गए थे उनसे सख्ती से पूछताछ नहीं की गई है।

मोबाइल चोरी का आरोप झूठा, संदिग्धों पर संदेह
श्याम सिंह का कहना है कि जिस मोबाइल के चोरी का आरोप उसके बेटे पर लगाया गया था वह आरोप भी झूठा निकला है। चोरी हुआ मोबाइल चिड़ांवाली के उस युवक के पास से मिला है जिसे सस्पेक्ट बताया गया था। श्याम सिंह का कहना है कि तनुज हर दिन इन्हीं के साथ रहता था।

अंतिम सीसीटीवी फुटेज और शक
प्रेस वार्ता में श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा तनुज की अंतिम लोकेशन दो सड़का सीसीटीवी फुटेज में नजर आई थी। इस फुटेज में तनुज पीछे भी देख रहा था जिससे लग रहा था कि उसके पीछे भी कोई था। संभवतः कथित संदिग्ध कमरों की जानकारी रखता होगा जिसने ब्लैक स्पॉट से खुद को बचाया होगा।

हत्या की आशंका और पिता का बयान
श्याम सिंह का कहना है कि उसका बेटा दसवीं पढ़ा हुआ है और दिमाग से भी बिल्कुल सही था। यदि उसका बेटा अपनी मर्जी से ही गया होता तो एक महीना के बाद वह उनसे जरूर संपर्क करता क्योंकि तनुज को घर के सभी सदस्यों के फोन नंबर मालूम हैं। श्याम सिंह ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि जिन चार संदिग्धों के नाम उसके द्वारा पुलिस में दिये गए हैं उन्हीं में से किसी एक ने उसके बेटे की कहीं हत्या न कर दी हो।

जिले में चर्चा का विषय बनी गुमशुदगी
बरहाल तनुज की गुमशुदगी का मामला न केवल नाहन शहर बल्कि अब पूरे जिला में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं पुलिस की सुस्त जांच पर भी उंगलियां उठ रही हैं।

पुलिस का बयान – जांच में कोई ढिलाई नहीं
जिला सिरमौर पुलिस प्रमुख निश्चिंत सिंह नेगी का कहना है कि पुलिस इस गुमशुदगी के मामले पर हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस नाहन, काला अंब, अंबाला तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। एसपी सिरमौर ने कहा कि मामले की जांच में न तो ढिलाई बरती जा रही है और न ही किसी तरह की कोताही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह खुद पूरे प्रकरण की समीक्षा कर जांच में और तेजी लाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]