HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बीती देर रात पेश आये एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त वीरेंद्र कुमार (28), पुत्र लायकराम, टटवा निवासी कोरग हरिपुरधार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र बाइक (HP 71A-2052) पर सवार होकर एक अन्य युवक के साथ नाहन से पांवटा साहिब की ओर आ रहा था।
इसी दौरान जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर पांवटा साहिब के मुकाम टोकियों के नज़दीक पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने वीरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, पुलिस थाना माजरा में इस बाबत अंकुश शर्मा पुत्र मदन लाल गांव टोकियों सेनवाला मुबारिक ने बयान दर्ज करवाए है। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज किया गया है और हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





