HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस मैदान में पार्क गाड़ियां शनिवार को अचानक ही धू-धू कर जलने लगी। गाड़ियों में आग भड़कती देख पुलिस ने इस बाबत जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद अचानक ही पुलिस मैदान में खड़ी गाड़ियों में एक-एक कर आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ियों को चपेट में ले लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वहीं दूसरी तरफ गाड़ियों में आग भड़कती देख पुलिस प्रशासन द्वारा इस बाबत जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस विभिन्न मामलों में कब्जे में लिए गए वाहन यहां पुलिस मैदान में पार्क करती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group