HNN/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र जैसी राम निवासी गांव रामपुर माजरी डाकघर गिरी नगर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माजरी में जल शाक्ति विभाग के वाटर टैंक के पास स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा सिविल अस्पताल भिजवाया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। उन्होंने पुलिस को बताया कि बलदेव सिंह लकड़ी का ठेकेदार था तथा बीते कल घर से रोजाना की तरह अपने काम पर गया था लेकिन वापिस घर नहीं लौटा।
इसी दौरान आज व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस थाना माजरा के एसएचओ यशपाल ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group