HNN / पांवटा
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर में देर शाम गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने से खड़ी गेहूं की करीब 20 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई है। इरशाद कादरी, तरसेम और मतलूब आदि ने बताया कि गांव के 4 परिवारों की गेहूं की फसल में आग लग गई। जब साथ लगते खेतों में लोग गेहूं काट रहे थे उन्होंने दूसरे खेतो से धुआं उठता देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया।
इसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही खेत के मालिक ने बताया कि पिछले वर्ष भी उसकी 70 से 80 बीघा गेहूं की फसल आग के कारण नष्ट हो गई थी। वहीं इस बार दोबारा उसकी फसल में आग लग गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मालिक ने बताया कि आग लगने का कारण खेतों में लगे बिजली के खंभों में शॉर्ट सर्किट है। उन्होंने बिजली विभाग व स्थानीय विधायक समेत ऊर्जा मंत्री से गुहार लगाई है कि यहां पर बिजली की लाइनों को मेंटेन किया जाए। उधर फायर सर्विस ऑफिसर राजकुमार ने बताया कि भगवानपुर गांव में 20 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group