लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पहली डोज के 84 दिन पूर्ण होने पर दूसरी डोज अवश्य लेः सीएमओ

SAPNA THAKUR | Nov 24, 2021 at 2:37 pm

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए सभी से अपील की जाती है कि जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी है वह शीघ्र ही पहली डोज के 84 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि वैक्सीनेशन ही करोना संक्रमण से सुरक्षित उपाय है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के समय मैसेज नहीं आए है उन्हें आने वाले कुछ दिनों में टीकाकरण का मैसेज आ जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से उन व्यक्तियों का डाटा कोविड पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया था जिसे अब ऑनलाइन किया जा रहा है तथा डाटा की जानकारी विभाग द्वारा व्यक्ति से लेने के बाद ही अपलोड की लाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841