लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पशुओं के लिए काट रहा था चारा, अचानक पैर फिसला और….

PRIYANKA THAKUR | Feb 28, 2022 at 10:18 am

HNN / चंबा

जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के तहत आने वाली पंचायत करवाल में एक युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 34 वर्षीय रविंद्र कुमार निवासी गांव काहला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविंदर पशुओं के चारे के लिए एक पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक जैसे ही उसने टहनी पर पांव रखा अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधा सिर के बल नीचे जा गिरा।

जब आसपास के लोग अपने पशुओं को चारा लाने के लिए उस ओर गए, तो उन्होंने रविंद्र को नीचे खून से लथपथ पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने पंचायत प्रधान और परिजनों को सूचित किया। जैसे ही सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि रविंदर की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा अस्पताल पहुंचाया।

उधर, प्रभारी अरविंद टंडन ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841