लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पर्यटन नगरी मनाली में शुरू हुई सीजन की पहली बर्फबारी

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Dec 6, 2021

सूने पड़े पहाडों पर बिछी बर्फ की चादर

HNN / मनाली

पर्यटन नगरी मनाली में सीजन की पहली बर्फ़बारी होने से सूने पडें पहाडों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। पिछले साल की बात करे तो 16 नवम्बर को मनाली में पहली बर्फबारी हुई थी। बर्फ़बारी होने से जहां पर्यटक चहक उठे हैं तो वही, तापमान में गिरावट आने से घाटी में ठंड बढ़ लगी है।

पहाड़ों पर हुए हिमपात से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गये हैं और आने वाले दिनों में अच्छे व्यवसाय की उम्मीद भी जाग गई है। मनाली के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी पर्यटन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

बता दे कि मनाली में दो इंच, जबकि पलचान, सोलंग व कोठी गांव में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है जबकि गुलाबा, धुंधी, अंजनी महादेव, फातरु व अटल टनल की ओर आठ इंच बर्फ गिरी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841