HNN/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में एक दुःखद घटना सामने आई है, यहां अरबी के पत्तों की सब्जी खाने से एक युवती की जान चली गई है। मृतक युवती की शिनाख्त 22 वर्षीय नेहा निवासी श्यामपुर के तौर पर की गई है। वहीँ यह मामला पहली बार सामने आया है कि अरबी के पत्तों की सब्जी खाने से किसी की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला उपमंडल पांवटा साहिब के श्यामपुर गांव का है। सभी घरवालों ने अरबी के पत्तों की सब्जी खा ली। जिसके कुछ समय बाद सभी की तबियत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें पांवटा के बद्रीपुर अस्पताल भिजवाया गया।
नेहा की हालत नाजुक देखते हुए उसे तुरंत देहरादून रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा नेहा के पिता धनीराम, उसकी मां बिमला, भाई नीरज और रविंद्र का बद्रीपुर अस्पताल में ही उपचार जारी है।