परवाणू
तेज बारिश और तूफान से टूटी बिजली की तार बनी हादसे की वजह
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से एक यात्री की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल रोडवेज (एचआरटीसी) की बस शिवालिक होटल परवाणू के समीप पहुंची। तेज बारिश और तूफान के कारण सड़क किनारे बिजली पोल से अर्थ की तार टूटकर बस के टायर में फंस गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बस में सफर कर रहा एक यात्री जब नीचे उतरा तो करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में खुलासा, आग नहीं थी बस में
आपदा प्रबंधन विभाग सोलन से थाना परवाणू को सूचना मिली कि शिवालिक होटल के पास एक बस में आग लगी है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि बस के आगे सड़क पर बिजली का तार टूटा हुआ था।
बस के पास ही एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसके शरीर के कुछ हिस्से झुलसे हुए थे। पुलिस ने तुरंत उसे ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान परशुराम शाह (वार्ड-13 कुडिया रामपुरवा, जोगापट्टी, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार) के रूप में हुई।
हादसे की वजह बनी खराब मौसम और अचानक उतरा यात्री
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हादसे की जांच के लिए बस के चालक, परिचालक और यात्रियों के बयान दर्ज किए गए।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:00 बजे जब बस शिवालिक होटल परवाणू के पास पहुंची तो खराब मौसम के कारण बिजली की अर्थिंग तार टूटकर बस के टायर में फंस गई, जिससे बस वहीं रुक गई।
इसी दौरान बस में सफर कर रहा यात्री अचानक खिड़की खोलकर नीचे उतर गया और करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि वह बस से करीब 10 मीटर दूर जाकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group