HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के थाना बैजनाथ के अंतर्गत सेहल गांव में एक विवाहिता ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि विवाहिता के पति ने उसे फोन पर बात करने से टोका तो उसने तैश में आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वहीं मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
लिहाजा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है। जानकारी अनुसार 32 वर्षीय विनीता देवी पत्नी अर्जुन फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान अर्जुन ने उसे टोक दिया और फोन पर वह किस से बात कर रही थी यह पूछा।
इतने में ही महिला ने तैश में आकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसे उपचार के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला पहुंचाया गया जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।