HNN/संगड़ाह
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भूतमड़ी में पड़ोस के 1 किसान द्वारा झाड़ियां जलाने के लिए लगाई गई आग से मंगलवार देर शाम बबलू चौहान की न केवल लाखों की अखरोट की फसल बर्बाद हो गई, बल्कि 250 में से काफी पेड़ सूखने का भी अंदेशा है।
बबलू के अनुसार साथ लगती जमीन के मालिक ने उसके रोकने के बावजूद अपनी घासनी में झाड़ियां जलाने के लिए आग लगाई और बाद में बुझाने में मदद करने भी नहीं आया।
उन्होंने बताया कि, हर साल वह अच्छी फसल होने पर करीब 4 लाख के अखरोट बेचते हैं और इस बार पौधे झुलसने से फसल बर्बाद हो गई।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841