लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पटाखों की चिंगारी से लाखों का नुक्सान, दो गौशालाएं चढीं आग की भेंट

PRIYANKA THAKUR | 5 नवंबर 2021 at 10:57 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / धर्मशाला

धर्मशाला विकासखंड के तहत आने वाली पंचायत रसैहड में देर रात दो गौशालाओं में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गौशाला चंद मिनटों में राख में तब्दील हो गई। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। वही गनीमत यह रही कि गौशालाओं के अंदर बंधी 20 भेंड़ों को समय रहते बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार देर रात 11:30 बजे के करीब जब गांव के सभी लोग आतिशबाजी कर रहे थे तो उसी समय अचानक पटाखे की चिंगारी गौशाला के समीप रखे सूखी घास में गिर गई और आग लग गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई और इस बारे में तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने लोगों के साथ मिलकर अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकाला और आग को बुझाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें