HNN News राजगढ़
सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के पझौता क्षेत्र में वीरवार देर शाम को एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
खराब मौसम के चलते रात 10 बजे तक मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो सकीथी। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते पुलिस को भी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। जानकारी के मुताबिक जघेड़ के समीप एक आईशर ट्रक नंबर एचपी 63बी-8868 गिरिपुल-सनोरा- नेरीपुल सड़क से गिरकर जघेड़ पीरन सड़क पर जा पहुंचा।
दुर्घटना के चलते जघेड़-पीरन मार्ग भी बंद हो गया है।
राजगढ़ पुलिस थाना की पुलिस चौकी पझौता (फटी पटेल) की टीम हादसे की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक में तीन लोग सवार थे।
जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। ट्रक नेरीपुल की तरफ से सोलन की ओर जा रहा था। उधर, पुलिस चौकी पझौता (फटी पटेल) पुलिस हादसे की जांच के साथ साथ मृतक और घायलों की पहचान करने में जुटी है।