लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद में 5 साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत

Published ByPARUL Date Feb 23, 2024

HNN/पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की बाग पशोग पंचायत के धरयार गांव में एक 5 वर्ष के बालक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 वर्ष का रिहान स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था कि अचानक घर के समीप पानी के टैंक में डूब गया।

जानकारी मिली है कि रिहान के पिता नीतीश कुमार तथा माता खेत में काम करने गए थे। घर पर उसके दादा दादी थे। जब रिहान पानी के टैक में गिरा, तो वह चिल्लाने लगा। काफी देर के बाद उसके दादा ने रिहान की चीखने की आवाजे सुनी, तो उसे निकालने का प्रयास किया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।

ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की सहायता से रिहान को सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन तथा पुलिस को दी गई। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

उधर, सिविल अस्पताल सराहां के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तरुण पराशर और पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी मदन सिंह ने पानी में टैंक में डूबने से बालक की मौत की पुष्टि की है। वहीं एसडीएम पच्छाद डॉक्टर संजीव धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन ने मृतक बालक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत जारी की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841