HNN/पच्छाद
जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद में 17 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी शाया जिला सोलन के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि कुमार ने नाबालिग युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं। जिसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पच्छाद में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। डीएसपी विद्याचंद नेगी द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।