HNN/ पच्छाद
नाहन जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के बागथन लानाबाका में शुक्रवार रात को वाहनों की चेकिंग कर रहे खनन इंस्पेक्टर के कार्य में वाहन चालकों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनन अधिकारी नाहन ने पच्छाद क्षेत्र में पांवटा साहिब के खनन निरीक्षक मंगतराम शर्मा को निरीक्षण के लिए भेजा था।
इस दौरान शुक्रवार शाम को माइनिंग इंस्पेक्टर खनन से लदे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तो इस दौरान एचपी 71-4281 के चालक सुरेश कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा डाली।
जिसके चलते निरीक्षण का कार्य प्रभावित हुआ। माइनिंग इंस्पेक्टर ने पुलिस थाना पच्छाद में वाहन चालक सुरेश कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी मदन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।