लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद के एसडीएम डॉ. संजीव धीमान बने पीजीआई चंडीगढ़ के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर

Published ByAnkita Date Jul 26, 2024

HNN/ सराहां

सिरमौर जिला के पच्छाद (सराहां) उपमंडल में एसडीएम रहे डॉ. संजीव धीमान अब पीजीआई चंडीगढ़ के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर होंगे। उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

डॉ. संजीव धीमान एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं जो स्वयं आगे बढ़कर आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं। शांत स्वभाव व मृदुभाषी होना इनकी सबसे बड़ी पूंजी है। सराहां में उनका कार्यकाल सराहनीय रहा। इस दौरान उन्होंने बड़ी कुशलता के साथ समस्याओं के निराकरण के प्रयास किए।

अब वह पीजीआई चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. धीमान ने बताया कि सराहां से उनका तबादला पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हुआ है। उन्होंने यहां पदभार संभाल लिया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841