HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील की चोकर पंचायत गांव शिल्ली भंगाडी का प्रवीण ठाकुर ने लेफ्टिनेंट बन गया है। प्रवीण ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया बिहार से पास आउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट पद पर देश सेवा करेंगे। इस मौके पर माता-पिता भाई व पत्नी शनिवार को गया बिहार पहुंच गए थे।
बता दें कि वो 2011 में भारतीय सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। इसके बाद काबिलियत के बूते लांस नायक बने। इन्होंने कई बार लेफ्टिनेंट की परीक्षा दी थी, मगर असफल होते रहे। बावजूद इसके हार नहीं मानी। आखिर में प्रवीण ने 2022 में टैस्ट क्वालीफाई कर सैन्य अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group