लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौणी में किक बॉक्सरों का शानदार जलवा, रोमांच से भरपूर रहे फुल कॉन्टैक्ट फाइट के मुकाबले

Shailesh Saini | 25 सितंबर 2025 at 7:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल के मानस शर्मा ने दिलाया सिल्वर मेडल, देशभर के खिलाड़ियों ने दिखाई अद्भुत कला

सोलन, 25 सितंबर।
डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में चल रहे नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का तीसरा दिन रोमांच और जोश से भरपूर रहा। गुरुवार को रिंग में उतरे देशभर के किक बॉक्सरों ने अपने शानदार पंच और किक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फुल कॉन्टैक्ट फाइट के हाई वोल्टेज मुकाबलों से दर्शक लगातार रोमांचित होते रहे

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन हिमाचल के वर्किंग प्रेसिडेंट पुनीत वर्मा और जनरल सेक्रेटरी, परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित है और खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। रेफरी, कोच, जज और मेडिकल टीम लगातार मुस्तैद रहकर अपना काम कर रही है।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक (पुरुष वर्ग)

डॉ. संजय यादव ने विजेताओं की जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के बुका मुराली योगेश ने माइनस 57 किलो में पहला स्थान पाया। वहीं, माइनस 63 किलो वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के ताना तारा हरीबा ने स्वर्ण जीता। 69 किलो वर्ग में यूपी के कनिष्क पहले और 56 से 74 किलो वर्ग में मध्य प्रदेश के कुशवाहा ने स्वर्ण पर कब्जा किया।

इसके अलावा, 57 से 79 किलो वर्ग में राजस्थान के अतुल दक पहले, 58 से 84 किलो में उत्तर प्रदेश के आयुष सिंह पहले और 59 से 89 किलो वर्ग में हरियाणा के टोकस फलक ने स्वर्ण जीता। 60 से 94 किलो वर्ग में सुखमनदीप सिंह पहले और 61 से 94 किलो वर्ग में यूपी के आरव गर्ग स्वर्ण विजेता बने।

महिला वर्ग में दिखी कमाल की तकनीक

महिला वर्ग के मुकाबलों में भी खिलाड़ियों की कमाल की तकनीक देखने को मिली। 50 किलो कैटेगरी में जानवी ने स्वर्ण और संगीता सिंह ने रजत जीता। 55 किलो में गंगा राव पहले और 60 किलो वर्ग में ज्ञाना ने पहला स्थान पाया। 65 किलो में झारखंड की आयुषी कुमारी ने और 70 किलो में पंजाब की अनुप्रीत कौर ने स्वर्ण अपने नाम किया। 70 प्लस कैटेगरी में काव्या पहले स्थान पर रहीं।

हिमाचल को मिला सिल्वर

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के लिए खुशखबरी रही, जब मानस शर्मा ने माइनस 45 किलो वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]