HNN / चंबा
पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार ठगी को लेकर जागरूक किए जाने के बाद भी लोग शातिरों के झांसे में आ रहे हैं। मामला जिला चंबा का है, यहां शातिरों ने तीन युवकों को अपने झांसे में लिया और उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए । जब युवाओं को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को तो पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश की जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता युवाओं ने बताया कि उन्हें एक फोन आया कि वह रेलवे लाइन से बोल रहे हैं और उन्हें रेलवे में काम के लिए कुछ पढ़े-लिखे लड़कों की जरूरत है। अपनी मीठी-मीठी बातों में शातिरों ने युवाओं को इस तरह फंसाया कि यह तीनों उनकी बातों में आ गए। इसके बाद इन्होंने युवाओं से थोड़े थोड़े पैसे लेकर तीनो से 8-8 लाख रुपए ले लिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुछ दिन बाद जब युवाओं ने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया तो फोन बंद आया। इसके बाद युवाओं को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। उधर , डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। एक आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकि की तलाश की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group