लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

निजी होटल का कमरा चढ़ा आगजनी की भेंट

SAPNA THAKUR | Mar 5, 2022 at 11:09 am

HNN/ मनाली

पर्यटन नगरी मनाली के लॉगहट में निजी होटल का एक कमरा आगजनी की भेंट चढ गया। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इससे 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन कमरे में आग लगने के कारणों की छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज एकाएक एक निजी होटल के कमरे में आग लग गई।

कमरे से धुआं उठता देख लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई और इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग मनाली को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। होटल मालिक अंकित चौधरी के मुताबिक आग लगने से 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जलने से बचाई गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841