HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस थाना बरमाणा के तहत स्योहला में निजी बस चालक के साथ मारपीट किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार डोभा डाकघर सदर तहसील ने पुलिस को बताया कि वह जुखाला में एक निजी स्कूल बस पर बतौर चालक कार्यरत है।
रास्ते पर एक महिला और उसका पति कई बार बस को रोक कर इनके घर के आगे सड़क से बस को ले जाने से मना करते हैं। इस दौरान 28 मई को वापस आते समय व्यक्ति ने चेतावनी दी थी कि शाम को बस ऊपर नहीं जाएगी, वरना बस में तोड़-फोड़ की जाएगी। जिसके बाद चालक ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन व उप प्रधान स्योहला को दी थी।
जब मनोज स्योहला से बच्चों व अध्यापकों को लेकर स्कूल जा रहा था तो उस महिला और उसके परिवार सड़क में आकर खड़े हो गए और बस रुकवा दी। इतना ही नहीं व्यक्ति उसे गले से पकड़कर थप्पड़ मारे और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आगामी कार्यवाही शुरू की। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पसहति की है।