लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

निजी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चालक समेत 15 यात्री…..

PARUL | Feb 1, 2024 at 1:06 pm

HNN/सोलन

जिला सोलन में बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर एक हादसा पेश आया है। यहां एक निजी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घायलों की पहचान बस चालक सौड़ी निवासी भजन सिंह (44), कुल्हाड़ीवाला का सुरजीत सिंह (70), बिहार की ज्योति कुमारी (20), अर्की की हिमानी ठाकुर ( 20), बुरांवाला का सन्नी (32), सराजमाजरा की इंद्रवती (50), सराज माजरा निवासी मूलवती (30), बद्दी के बग्गा राम (50), मंडावाला के राजू (43), बद्दी के घन्नू (42), झाड़माजरी के सुशील कुमार (42), सराजमाजरा के धर्मेंद्र सहानी (34), झाड़माजरी के हिमेश (18) झिड़ीवाला के गुड्डू (30), कांगड़ा की कंचन (26) के रूप में हुई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निजी बस बरोटीवाला से नालागढ़ के लिए जा रही थी। इस दौरान बद्दी पहुंचने से करीब आधा किमी पहले ग्लोबल अस्पताल के पास दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गए। ट्रक चालक सुखविंद्र सिंह (37) बेला मंदिर को भी चोटें आई हैं। जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बद्दी, काठा अस्पताल और ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज किया। एसपी इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841