HNN/ नाहन
नाहन-पांवटा साहिब एनएच पर बोहलियों मजार के समीप दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत होने का समाचार मिला है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतौण निवासी मनोज ठाकुर और उसका एक दोस्त अपनी मारुति सियाज गाड़ी संख्या (HP17 एफ 6800) नाहन से पावंटा की ओर जा रहा था। यह घटना आज शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास की है।
जैसे ही मनोज ठाकुर अपनी गाड़ी के साथ बोलियों मजार के समीप तिराहे के पास पहुंचा तो बुड्ढी की ओर से मारुति 800 संख्या HP18 बी 1349 जिसे स्थानीय निवासी रिशु पुत्र पवन चला रहा था बड़ी तेज गति से सीधे एनएच पर आया। दूसरी ओर से आ रही सियाज गाड़ी जोकि इस मजार तिराहे के पास पहुंची थी कि मारुति 800 सीधे उससे जा भिड़ी।
दुर्घटना के दौरान मारुति 800 में 5 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति 800 कार के सियाज गाड़ी से टकराते ही उसके सेफ्टी एयर बैग खुल गए। जिसके चलते दोनों युवक सुरक्षित बच गए। जबकि दूसरी गाड़ी में सवार चालक के अलावा स्थानीय युवक रिशु के नाक में काफी गंभीर चोट लगी है। दुर्घटना की जानकारी थाना सदर नाहन को दे दी गई थी।
खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। जबकि दुर्घटना में घायल रिशु को नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। गाड़ी में सवार अन्य सभी युवक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।