लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में शिमला रोड दो सडका के पास.34 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला के तीन युवक दबोचे

Shailesh Saini | 30 जुलाई 2025 at 5:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना, क्षेत्री ढाबा के पास दबोच लिए

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:

सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए शिमला के तीन युवकों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निजी गाड़ी से 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमें गश्त पर थीं और बनोग, रेणुका दोसड़का, जमटा आदि क्षेत्रों में नशा तस्करों के बारे में गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थीं।

इसी दौरान गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सन्नी ठाकुर पुत्र चमन लाल, साहिल गुप्ता पुत्र राम प्रसाद और आर्यन मेहता पुत्र सुरेंद्र मेहता नामक तीन युवक, जो शिमला के निवासी हैं, आपसी मिलीभगत से काफी समय से चिट्टा/हेरोइन बेचने का धंधा कर रहे हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ये तीनों बुधवार कोअपनी निजी गाड़ी नंबर HP520-3837 में नाहन से शिमला की तरफ मादक पदार्थ चिट्टा/हेरोइन लेकर जा रहे हैं।सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैन की सैर, नजदीक अत्री ढाबा के पास नाका लगाया और उपरोक्त गाड़ी को रोका।

गाड़ी के चालक ने अपना नाम सन्नी ठाकुर निवासी फरूड चमियाणा, शिमला बताया। जबकि आगे की सीट पर साहिल गुप्ता निवासी खालसा निवारा, शिमला और पिछली सीट पर आर्यन मेहता निवासी छजौली, कुमारसैन, शिमला बैठे मिले।

पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी के दौरान डैशबोर्ड में रखे एक सफेद प्लास्टिक पैकेट के अंदर एक छोटे पारदर्शी पाऊच में 3.34 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा इन तीनों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]