HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बेचे जाने का धंधा जबरदस्त तरीके से फल फूल रहा है। आम लोगों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग भी नाकाम नजर आ रहा है। नाहन के एक उपभोक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दुकानदार की दुकान से उन्होंने रियल का जूस खरीदा था। घर जाकर जब उनके बच्चों ने रियल जूस के डिब्बे पर मैन्युफैक्चरिंग डेट देखी तो सबके होश उड़ गए। डिब्बे पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 15 जुलाई 2021 लिखी हुई थी।
जबकि अनार के जूस के इस डिब्बे के ऊपर साफ तौर पर यह भी लिखा हुआ था कि इसे केवल मैन्युफैक्चरिंग डेट के 6 माह तक ही यूज किया जा सकता है। हैरानी तो इस बात की है कि जूस के इस डिब्बे की एक्सपायरी डेट भी कई महीने ऊपर हो चुकी है बावजूद इसके लोगों को यह धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पुख्ता जानकारी तो यह भी है कि बहुत सारे ऐसे दुकानदार हैं जिन का सामान रखे रखे एक्सपायर हो जाता है और उसे होलसेलर वापिस ले लेता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी तो यह भी है कि एक्सपायरी डेट के लिए गए खाद्य पदार्थ की मैन्युफैक्चरिंग डेट को टेंपरिंग कर उसे बदल भी दिया जाता है। हैरानी तो इस बात की है कि अधिकतर खाद्य एवं पेय पदार्थों के डिब्बों पर मैन्युफैक्चरिंग डेट इतनी छोटी होती है कि जल्दी से नजर भी नहीं आती है। दुकानदार इन्हीं का फायदा उठाकर उपभोक्ताओं को एक्सपायर सामान बेच देते हैं। बड़ी बात तो यह है कि एक्सपायरी सामान बेचे जाने का धंधा ना केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा फल फूल रहा है।
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर दुकानों में बहुत सी ऐसी खाद्य वस्तुएं हैं जो कि एक्सपायर हो चुकी है बावजूद इसके उन्हें सीधे-साधे ग्राहकों को बेचा जाता है। बताया जा रहा है कि जिस दुकान से यह रियल जूस का डिब्बा लिया गया था उसका होलसेलर प्रभावशाली व्यक्ति है। थोड़े से मुनाफे के चक्कर में आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है। सूत्रों की माने तो ना केवल खाद्य पदार्थ बल्कि पानी की बोतलें एक्सपायरी डेट की बेची जा रही है।
यही नहीं कुछ शातिर किस्म के दुकानदार ऐसे भी हैं जो एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ को पैकेट से निकालकर खुले तौर पर बेचते हैं। गौरतलब हो कि कुछ महीनों पहले खाद्य सुरक्षा विभाग जिला सिरमौर के द्वारा टाटा का नकली नमक और कीड़े वाला ब्रेड क्रंब्स बेचने पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। मगर प्रभावशाली व्यक्तित्व के चलते यह मामला दूसरों के लिए नसीहत ना बन पाया है। बरहाल, पैसा और प्रभाव के चलते लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बेखौफ गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं।
उधर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग अतुल कायस्थ का कहना है कि विभाग लगातार दुकानों का निरीक्षण करते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी फिलहाल वह छुट्टी पर हैं मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए फूड सेफ्टी ऑफिसर को निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group