HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन सलीम अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रधान कैप्टन सलीम अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 21 जनवरी को अधिसूचना जारी करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर मिशन लीडरशिप डेवलपमेंट मनोनित किया तथा हिमाचल प्रदेश की भी जिम्मेदारी संभाली, जिसके लिए जिला कमटी ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सिरमौर की ओर से अध्यक्ष ने सादिक खान से आग्रह किया कि अल्प संख्यक की बुनियादी समस्याओं को सरकार के सामने रखकर समाधान कराया जाये जिसमें अल्प संख्यक आयोग का गठन किया जाना, समाज के उत्थान हेतु प्रधान मंत्री का 15 सूत्रीय कार्यक्रम व जनकल्याण की स्कीमों को चालू किया जाये तथा अल्पसंख्यकों के अधिकार को जागरुक किया जाये तथा चिर लंबित पड़ी स्कीमों जैसे उर्दू अध्यापकों की नियुक्तियां किया जाना आदि सम्मलित है।
इस अवसर पर सोसाइटी के अनेक पदाधिकारी एडवोकेट शकील अहमद शेख, पूर्व चेयरमैन नसीम दीदान, कैप्टन सलीम अहमद, नासीर प्रधान, कुमारी रन्जोता, नसीम आरा, एडवोकेट जीनत खान, प्रधान ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर शबाना शेख एडवोकेट, शमशाद बेगम, आकिब रजा, साहिरा खान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।