विधायक अजय सोलंकी ने किया विमोचन, थपथपाई कलाकारों की पीठ
HNN/नाहन
आमजन को रक्तदान के लिए जागरुक करने के मकसद से बनाई गई ड्रॉप्स ऑफ होप की 14 मिनट की लघु फिल्म जीवन रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में रिलीज हो गई। इस सादे समारोह में विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने फिल्म का विमोचन किया और कलाकारों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई। बता दें कि ये लघु फिल्म मुंबई की एक सच्ची घटना पर आधारित है। बीते माह जिला सिरमौर के पच्छाद इलाके के सराहां में इस फिल्म की शूटिंंग हुई।
फिल्म का निर्देशन राजीव सोढा ने किया है। फिल्म में फरजाना सैयद, मनीष, राजकुमार, वैभव, नवीन ठाकुर और ऋषभ कलाकारों की भूमिका में हैं। फिल्म में ये दिखाया गया है कि किसी भी व्यक्ति की जान खून की कमी से न जाए। अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
इसकी कीमत सिर्फ रोगी जान सकता है या फिर उसके परिजन, जिसपर ऐसी मुसीबत आन पड़ी हो। बरहाल, ड्रॉप्स ऑफ होप ने इस फिल्म के माध्यम से समाज में लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया है। ये सोसायटी के सदस्य हमेशा रक्तदान के लिए हर समय आगे रहते हैं।
इस सोसायटी के सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रक्तदान जैसे महादान की सेवा करते आ रहे हैं, जो अबतक एक हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं। इस सोसायटी के सदस्य न सिर्फ नाहन शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के शिमला आदि अस्पताल में रक्तदान कर कई अनमोल जिंदगियां बचा चुके हैं।
इस मौके पर ड्रॉप्स ऑफ होप के संस्थापक एवं अध्यक्ष ईशान राव, फिल्म के निर्देशक राजीव सोढा, कलाकार फरजाना सैयद, मनीष, राजकुमार, वैभव, आकाश को मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने सम्मानित किया। साथ ही कहा कि ये निस्वार्थ सेवा है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म और कर्म है।
आपत्ति किसी भी व्यक्ति पर आ सकती है तो सभी को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस दौरान रक्तदानी आमिल अग्रवाल, आशीष, विकी, मलकीत सिंह को भी समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राकेश गर्ग, रमन, कपिल गर्ग, संजय, रोहित,नरेंद्र तोमर, फकीर मोहम्मद और मनोहर ठाकुर आदि मौजूद रहे।
उधर, ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के अध्यक्ष ईशान राव ने विधायक अजय सोलंकी से मेडिकल कॉलेज नाहन में जल्द से जल्द ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर लगवाने की मांग फिर से दोहराई। उन्होंने कहा कि इतने समय से सेपरेटर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही।
इससे जिला सिरमौर के लोगों को प्लेटलेट्स, प्लाज़्मा, पीआरबीसी, डब्ल्यूबीसी के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है। इसको जल्द लगवाने की मांग की है। ईशान ने कहा कि फिल्म बनाने का उद्देश्य ये है कि लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें और मरीज को जीवनदान दें, ताकि कोई अपनी अनमोल जिंदगी न गवांए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group