HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आज 30 मई यानी मंगलवार को राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नाहन में खंड स्तरीय योग ओलंपियाड की अंडर-14 छात्र एवं छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नाहन खंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धौण ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तिरमली ने द्वितीय तथा राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विजेता टीमों के छात्र एवं छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह में 2 और 3 जून को भाग लेंगे। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार, एसएमसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, खेल प्रभारी नरेश कुमार, पीईटी दिग्विजय कंवर, सुरेंद्र कुमार, नरेश शर्मा आदि शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





