कुछ मिनट पहले ही निकले बाइक सवार, बारिश के बीच एनएच की लेबर जुटी मलबा हटाने में
HNN News नाहन
भारी बारिश का तांडव लगातार जारी है। जिला मुख्यालय नाहन से शिमला की ओर जाने वाले एनएच के विरोध में फैक्ट्री के पास विशालकाय चट्टान के पहाड़ से गिरने पर रेन शेल्टर ध्वस्त हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गनीमत तो यह रही कि दो मोटरसाइकिल सवार मुश्किल से 2 मिनट पहले ही इस रेन शेल्टर से शिमला की ओर निकले थे। ऐसे में यदि यह बाइक सवार दो मिनट और लेट हो जाते तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना दोपहर बाद करीब 2:10 के आसपास की है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनोग संभावित बाईपास के ठीक वाई पॉइंट पर पहाड़ी की ओर से भारी-भरकम चट्टान मलबे के साथ एनएच पर आ गिरी। यह भारी-भरकम चट्टान और मलबा पहले एनएच पर बने रेन शेल्टर पर गिरा उसके बाद सड़क के बीच में आ गया।
बड़ी बात तो यह है कि एनएच की लेबर जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं उन्होंने कुछ ही देर में जानकारी मिलते ही भारी बारिश के बीच मलबा और पत्थर को हटाने में जी जान लगा दिया। गनीमत तो यह भी रही की यह एनएच 907 ए अवरोधित नहीं हो पाया।

बारिश का कहर लगातार जारी है फिलहाल खबर लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग 907 ए नाहन कुमार हट्टी शिमला सुचारू बना हुआ था। एनएच के कार्यकारी अधीक्षण अभियंता वीके अग्रवाल का कहना है कि इस समय पूरा विभाग हाई अलर्ट पर है। पूरी मशीनरी सड़कों के रखरखाव और उन्हें सुचारू बनाए रखने में सुरक्षा के साथ तैनात हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





