कच्चा टैंक व राम कुंडी मोहल्ला के रहने वाले है अभियुक्त
HNN/ नाहन
नाहन कच्चा टैंक पुलिस ने चरस सहित दो आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कुंडी तथा कच्चा टैंक निवासी दो युवक अपनी गाड़ी इंडिगो एचपी (18b 2449) में सवार होकर राम कुंडली से गुजर रहे थे। इसी दौरान शहर में पेट्रोलिंग पर निकले गुन्नू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज की टीम ने शक के आधार पर गाड़ी को रोका।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को देखते ही अभियुक्तों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश करी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए गाड़ी सहित दोनों आरोपियों को रोक लिया। जब गहनता से गाड़ी की जांच की गई तो उसमें बैग में छुपा कर रखी चरस बरामद कर ली गई। पुलिस के द्वारा बरामद की गई चरस मौके पर ही तुलवाई गई। तोलने के बाद चरस की मात्रा 427 ग्राम बताई गई है।
दोनों अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला अंतर्गत एनडीपीएस धारा दर्ज कर गहनता से जांच भी की जा रही है। बरहाल, पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन दोनों युवकों के पास इतनी मात्रा में चरस आई तो आई कहां से। जबकि हिमाचल प्रदेश में भांग उन्मूलन का कार्य भी व्यापक तौर पर किया गया था।
जाहिर सी बात है कि इतनी मात्रा में चरस का बरामद होना कहीं ना कहीं इसका वाणिज्य तौर पर इस्तेमाल किया जाना साबित करता है। गौरतलब हो कि जिला सिरमौर पुलिस कप्तान के द्वारा नशे पर नकेल को लेकर इन दिनों पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
यही नहीं जिला पुलिस कप्तान के द्वारा सख्त हिदायत भी दी गई है कि नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। बरहाल, देखना यह होगा कि इन दो आरोपियों के माध्यम से पुलिस मुख्य आरोपी तक कब और कैसे पहुंच पाएगी।
उधर, एडिशनल एसपी बबीता राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नाहन के दो युवकों से 427 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला अंतर्गत धारा एनडीपीएस दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच तेजतर्रार एएसआई चौकी इंचार्ज गुन्नू घाट रूपेंद्र कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group