नगर परिषद ने दिया उत्सव को नया रंग, चौगान में 7 बजे होगा लंका दहन; 4 लाख का बजट, स्काई शॉट से रंगीन होगा आकाश
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा उत्सव नाहन में इस बार एक नए और ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाया जाएगा। नगर परिषद ने दशहरे की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं और हर वर्ष से इतर, इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के दिग्गज नेताओं को एक साथ आमंत्रित किया गया है, जो ‘रावण दहन’ के साक्षी बनेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वीरवार की शाम ठीक 7:00 बजे, नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों का अंत होगा। इस विशेष क्षण में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, और सांसद सुरेश कश्यप एक साथ तीर चलाकर लंका दहन करेंगे।
नगर परिषद ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि ये तीनों ही नेता इसी शहर से ताल्लुक रखते हैं, और प्रोटोकॉल के हिसाब से विधायक के साथ पूर्व विधायक और सांसद को भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल किया गया है, जो इस उत्सव को एक अनूठा राजनीतिक सद्भाव का प्रतीक भी बनाता है।
नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव के लिए ₹4 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। चौगान में 40 फीट लंबा रावण, 35 फुट लंबा मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए गए हैं।
आतिशबाजी, बैठने और मंच आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार मनोरंजन का स्तर पहले से कहीं बेहतर होगा, और आतिशबाजी में नए आकर्षण भी शामिल किए गए हैं।
नाहन शहर और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को चौगान में आयोजित होने वाले दशहरे उत्सव का साल भर बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण यहाँ की आतिशबाजी होती है, जो स्थानीय आतिशबाजों द्वारा तैयार की जाती है।
इन स्थानीय आतिशबाजों द्वारा बनाए गए ‘स्काई शॉट’ और अन्य पटाखे अक्सर चाइनीज आतिशबाजी को भी मात देते हुए आसमान में रंग बिरंगी रोशनी बिखेरते हैं, और इस बार भी चौगान उसी शानदार रोशनी से नहाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





