लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन चौहान में होगा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन

SAPNA THAKUR | 28 सितंबर 2021 at 1:11 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर क्रिकेट संघ की अंडर 25 खिलाड़ियों को गोल्डन अपॉर्चुनिटी

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के द्वारा बहुत जल्द ही अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इस अंडर-25 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए संघ खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के महासचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने बताया कि 2 अक्टूबर को 25 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह चयन प्रक्रिया चौगान मैदान में सुबह 10:00 बजे शुरू होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुने हुए खिलाड़ी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर क्रिकेट संघ क्रिकेट के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है।

खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा का उचित प्लेटफार्म मिले इसको लेकर समय-समय पर अंतर जिला प्रतिस्पर्धा है आयोजित करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को एक्सपर्ट कोच के द्वारा खेल के गुर सिखाए जाते हैं। राजेंद्र सिंह बब्बी ने बताया कि टीम के चयन के लिए मोहन प्रकाश, अहसास अहमद, विवेक पाल, संजय पंडित तथा वीरेंद्र पाल को शामिल किया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841