लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन के ढाबों मोहल्ला में स्थापित शिव मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Anjali | 18 फ़रवरी 2023 at 2:21 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दिव्य अनुभूति के बाद स्थापित शिवलिंग बना मनोकामना का धाम

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर एक धब्बा मोहल्ला में नवनिर्मित एवं स्थापित शिव मंदिर में सरदार का अपार सैलाब उमड़ा। यह मंदिर हाल ही में स्थानीय निवासी एम प्रख्यात कांट्रेक्टर राकेश पुंडीर को हुए स्वपन में दिव्य अनुभूति के बाद स्थापित किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राकेश पुंडीर के द्वारा बनवाए गए मंदिर में स्थापित शिवलिंग की स्थापना भी हाल ही में की गई थी। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब से इस स्थान पर शिवलिंग की स्थापना हुई है मोहल्ले में तब से काफी शांति का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु अनिल कुमार का कहना है कि इस मंदिर में जो भी मनोकामना मांगी जाती है।

वही शिवभक्त राकेश पुंडीर ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह सबसे पहले हवन पूजन आदि किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर में शिव भक्तों और व्रत रखने वाले लोगों के लिए विशेष फलाहार प्रसाद की व्यवस्था की गई है। राकेश पुंडीर ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस दिव्य स्थान पर दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]