नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद अब डटे मैदान में
HNN/ नाहन
पिछले लंबे अरसे से नाहन शहर की सड़कों की अनदेखी को लेकर नगर पालिका और प्रशासन सवालों के घेरे में आ गए थे। सरकार द्वारा सड़कों को लेकर जारी बयान के बाद नाहन शहर की सड़कें अब तेजी से सुधरने लग पड़ी है। हालांकि, शहर से गुजरने वाले एनएच का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वहीं शहर के अंदर लोक निर्माण व नगर पालिका की सड़कों के सुधार का कार्य अब युद्ध स्तर पर चला हुआ है। नाहन के दिल्ली गेट से डीसी ऑफिस कोर्ट रोड की सड़क की टायरिग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वही, गुन्नू घाट से बस स्टैंड तक लगी इंटरलॉक टाइल्स को एक बार फिर से सुधार कर लगाया जा रहा है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि एमसी नाहन के द्वारा जो सड़कें सुधारी जा रही है वह वॉल टू वॉल की जा रही है। एमसी नाहन के कार्यकारी अधिकारी के सुस्त रवैया के बाद अब नगर परिषद ने कमान अपने हाथ में ले ली है। नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर और अविनाश गुप्ता लगातार शहर की तमाम सड़कों को सुधारने की ओर खुद व्यवस्था बनाए हुए हैं।
अविनाश गुप्ता का कहना है कि जल्द ही शहर की सभी सड़कों को सुधार दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की टायरिंग में गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। हालांकि, एमसी नाहन के कार्यकारी अधिकारी को पहले भी कई बार फोन किया और आज की खबर की बाबत भी फोन किया मगर कार्यकारी अधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
लोगों का भी कहना यह है कि पब्लिक डीलिंग पर बैठे हुए अधिकारी जब फोन ही नहीं उठाएंगे तो जनता की समस्याओं का कैसे समाधान कर पाएंगे। बता दें कि एमसी नाहन की कार्यप्रणाली को लेकर के पूर्व नगर परिषद की चेयरमैन भारतीय अग्रवाल ने सवालिया निशान लगाए थे। जिसके बाद एमसी नाहन के सभी पार्षदों के द्वारा अपने-अपने वार्ड में सक्रिय हो जाने की जानकारी भी मिली है। यही नहीं नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी अब नियमित रूप से किए जा रहे विकास कार्यों का खुद फील्ड में जाकर निरीक्षण भी कर रहे हैं।
उधर, अविनाश गुप्ता का कहना है कि शहर की सड़कों की दशा सुधारने के लिए करीब 60 लाख रूपए का बजट मंजूर किया गया है। गलियों, सड़कों के सुधार का कार्य बरसात की वजह से शुरू नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम साफ हुआ है नगर परिषद के द्वारा शहर की सड़कों को सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group