बनस्थली विद्यापीठ जयपुर के 40 वें दीक्षांत समारोह में मिला सम्मान
HNN/ नाहन
सिरमौर जिला के नाहन के छोटे से मोहल्ला अमरपुर की रहने वाली बहू प्रतिभा की धनी डॉक्टर शबाना सैयद को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगीत विषय में डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया है। राजस्थान के जयपुर स्थित देश की जाने-माने विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ जयपुर के 40 वें दीक्षांत समारोह में नाहन शहर की बेटी व बहू प्रतिभा की धनी डॉ. शबाना सैयद को सितार वादन में पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डिग्री देकर सम्मानित किया है।
उपराष्ट्रपति की ओर से शबाना सैयद को विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर हिना शास्त्री ने हिमाचली टोपी पहनाकर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया। डॉ. शबाना सैयद ने बनस्थली विद्यापीठ जयपुर से संगीत विषय के सितार वादन में पीएचडी की डिग्री पूरी की है। डॉक्टर शबाना सैयद ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद में विद्यार्थियों के संगीत विषय चयन के प्रति दृष्टिकोण का अध्ययन पीएचडी की पढ़ाई के दौरान किया है।
डॉक्टर शबाना ने संगीत में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि हेतु हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद में विद्यार्थियों के संगीत चयन के प्रति दृष्टिकोण का अध्ययन से संबंधित शोध प्रबंध किया है। शबाना सैयद के निर्देशक विश्वविद्यालय के डॉक्टर संतोष कुमार पाठक रहे।
ललित कला संकाय बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान की छात्रा डॉ. शबाना ने कहा कि कलाकार की किस प्रकार मनोवैज्ञानिक रूप से मदद की जा सकती है तथा संगीत के चयन के प्रति छात्रों को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है इस दिशा में वह लगातार संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को जागरूक करती है।
डॉक्टर शबाना सैयद ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संगीत विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के बाद एमफिल की परीक्षा भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पूरी की है। इसके अलावा डॉक्टर शबाना सैयद ने अंग्रेजी विषय में भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है।
डॉक्टर शबाना एक जानी-मानी कोरियोग्राफर भी है तथा कई प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रेरित व तैयार कर चुकी है। इसके अलावा वह समाज सेवा के रूप में भी संगीत विषय से संगीत व फैशन विषय से जुड़े छात्रों को हमेशा गाइड करती है।