लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नारग स्कूल में आपदाओं पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

Published ByAnkita Date Feb 17, 2024

14वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने दी यह जानकारी….

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर में 14वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमेलराइजेशन कार्यक्रम (5 फरवरी से 17 फरवरी 2024) के अंतर्गत आज 13 वें दिन पच्छाद उपमंडल के अन्तर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नारग में आपदाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम के प्रभारी, निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में आम जनता सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं तथा शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को आपदाओं के प्रकार एवं उनके प्रभाव, एनडीआरएफ के कार्य एवं जिम्मेदारियां भूकंप से पूर्व, दौरान एवं बाद में किए जाने वाली क्रियाओं जैसे कि रुको झुको एवं ढको, प्राथमिक बचाव एवं उपचार, क्षमता निर्माण, तीव्र रक्त को नियंत्रित करने वाली तकनीकों तथा सीपीआर एवं अग्नि सुरक्षा एवं आधुनिक स्ट्रेचर बनाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से आमजन को बताया गया।

उपमंडलाधिकारी (नागरिक), पच्छाद डॉ. संजीव कुमार धीमान ने बताया कि इस कार्यक्रम में 340 के लगभग लाभार्थियों ने भाग लिया, जिसमें की विद्यालय के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ, विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों, स्थानीय जनता, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा अन्य स्टाफ शामिल था। इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नारग के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा, एनडीआरएफ टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त स्थानीय प्रशासन/राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841