ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की धुनों पर पारंपरिक नाटी डालकर जाहिर की खुशी
HNN/शिलाई
सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में भी अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता देखने को मिली। सिरमौर जिले के दूरदराज नाया पजोड़ क्षेत्र में लोगों ने श्री राम लाल की पूजा अर्चना के साथ जम कर जश्न मनाया। ग्रामीणों ने ढोल की नगाड़ों धुनों पर पारंपरिक नाटी डालकर खुशी का इजहार किया। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद श्री राम जी की जन्म भूमि अयोध्या में उनके बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा हुई, तो समूचे देश मे जश्न मनाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिरमौर जिले के दूर दराज पहाड़ी क्षेत्रों में भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर देखने को मिला। शिलाई क्षेत्र के नाया पजोड़ गांव में लोगों ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह मनाया। यहां लोगों ने श्री राम के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना करने के बाद नाच गाना करके प्रसन्नता का प्रदर्शन किया।
नाया पजोड़ गांव में लोगों ने सामूहिक नाच गान का आयोजन किया। यहां महिला पुरुषों ने ढोल नगाड़ों की धुनों पर पारंपरिक नाटियाँ और रासे लगा कर खुशी मनाई। कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने यज्ञ, हवन, अखंड रामायण और सुंदरकांड का पाठ करके राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भक्तिमय आहुति दी।
नाया पजोड़ के स्थानीय लोगों ने बताया कि कलयुग में लंबे संघर्ष के बाद श्री राम लला को प्रतिष्ठित करने में सफलता मिली है। दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग खुशी मनाने अयोध्या नहीं जा सकते, लिहाजा लोगों ने गांव में ही पूजा अर्चना के बाद पारंपरिक नातियाँ डालकर खुशी मनाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group