HNN/ काँगड़ा
विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पोक्सो धर्मशाला कांता वर्मा की अदालत ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को 5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील रामदेव चौधरी ने बताया कि मई 2017 में हरबंस लाल ने नाबालिग से दुष्कर्म किया था। उस वक्त नाबालिग की उम्र 8 साल थी। जिसके बाद पीड़िता की मां पुलिस थाना ज्वाली में पहुँची और 21 मई, 2017 को शिकायत दर्ज करवाई।
सरकारी वकील की ओर से इस मामले में 20 गवाह पेश किए गए। जिनके आधार पर विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पोक्सो धर्मशाला कांता वर्मा की अदालत ने दोषी को पांच वर्ष के साधारण कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोषी को पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।