HNN/हमीरपुर
जिला हमीरपुर में पल्स पोलियो अभियान के चलते स्वास्थ्य खंड नादौन के तहत 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों को 3 मार्च को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
अभियान को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य खंड मुख्यालय नादौन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें कार्यकर्ताओं को पल्स पोलियो की खुराक का स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्व और सभी बच्चों को अभियान के तहत पोलियो खुराक पिलाने के बारे में विशेष बल दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की 76 टीमें पोलियो बूथों पर दवाई पिलाने में अग्रणी भूमिका अदा करेंगी।
76 टीमों में 152 स्वास्थ्य कर्मी अपना सक्रिय योगदान देंगे। इसके लिए 38 बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि क्षेत्रवासियों को छोटे बच्चों को लेकर दूरदराज के क्षेत्रों में न जाना पड़े।