HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं में पुलिस ने 1.218 किलो ग्राम चरस सहित एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान सौरव फुल्ल उर्फ सोनू निवासी धोभी घाट रोड छोटा शिमला ईस्ट, जिला शिमला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर रोहिण में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बलोह से भगेड़ की तरफ से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस ने कार चालक से वाहन के दस्तावेज मांगे तो वह गियरबॉक्स के साथ रखे एक लिफाफे को कपड़े से ढकने लगा।
जब पुलिस ने उस लिफाफे के बारे ने पूछा तो चालक घबरा गया। जिसके बाद उन्होंने शक पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान लिफाफे से 1.218 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।