HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में घर के बाहर आंगन में बैठे हुए तेंदुए को देखा। हुआ यूं कि तेंदुआ घर में घुसा और कुछ देर आंगन में घात लगाकर बैठा रहा। इसी दौरान जैसे ही पालतू कुत्ता बाहर आया तेंदुआ उस पर झड़प गया और उसे उठाकर ले गया।
जब सुबह घर के सदस्य अपने कुत्ते को इधर-उधर ढूंढने लगे तो उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके कुत्ते को तेंदुआ घर के भीतर से ही उठाकर ले गया। उधर लोगों का कहना है कि जैसे तेंदुआ घर में घुसकर पालतू कुत्ते को ले गया है वह दोबारा भी यहां आकर परिवार पर हमला कर सकता है।
उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। वहीं वन विभाग का दावा है कि जंगलों में लगी आग के कारण जंगली जानवर अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।