HNN/ संगड़ाह
स्थानीय डीएसपी शक्ति सिंह तथा सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम का उपमंडल संगड़ाह मे पिछले दस माह से नशे के सौदागरों अथवा माफिया के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। इस अवधी में डीएसपी संगड़ाह व एसआईयू नशा माफिया अथवा चरस, अवैध शराब तथा हेरोइन का धंधा करने वाले दो दर्जन के करीब आरोपियों को सलाखों के पीछे पंहुचा चुके हैं। शनिवार को जहां पुलिस उपमंडल संगड़ाह के चुनवी गांव के पास एक शख्स से करीब डेढ़ किलो चरस पकड़ी गई, वहीं 17 नवम्बर की रात ददाहु के समीप चिट्टे के साथ दो तथा 18 की रात नौहराधार में साढ़े तीन किलो भांग अथवा चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा गया।
दीपावली के दौरान जुआरियों अथवा जुआ खेलने वालों के खिलाफ एसआईयू टीम के साथ डीएसपी द्वारा विशेष मुहीम छेड़ी गई तथा 3 दिन में 28 आरोपी जूआबाजों को 2,66,238 की नकदी के साथ पकड़ा गया। पुलिस थाना संगड़ाह के हरिपुरधार व सुंदरघाट नामक स्थान पर दीपावली के दौरान उक्त आरोपी गैंबलर पकड़े गए। इससे पूर्व डीएसपी की मौजूदगी मे एसआईयू टीम द्वारा गत 17 अक्तूबर को जहां हरिपुरधार मे पिंजौर के एक शख्स से 15.30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, वहीं 18 को बस अड्डा बाजार संगड़ाह में एक दुकानदार के गल्ले से 127 ग्राम चरस बरामद की।
15 अक्टूबर को नौहराधार में 250 पेटी तथा 12 अक्टूबर को खड़कुली में 70 पेटी हरियाणा में बिकने वाली अवैध शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा हरियाणा के शराब माफिया पर नकेल कसे जाने के बाद अब धंधेबाज संगड़ाह अथवा आसपास के ठेके से किफायती दर पर शराब उठाकर अपना धंधा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पहली नवम्बर को पीपलीघाट मे पकड़ी गई 11 पेटी व 7 नवंबर को पालर मे पकड़ी गई 71 बोतल अवैध शराब स्थानीय ठेकों अथवा हिमाचल की ही थी।
इससे पहले पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार मे गत 25 मई को एक शख्स से 2 किलो 310 ग्राम चुरा पोस्त अथवा डोडे बरामद किए गए, जबकि 6 मई को गत्ताधार में एक दुकानदार से 104 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके अलावा गत मार्च माह में हरिपुरधार में एक व्यक्ति से जहां 2 किलो 518 ग्राम चरस बरामद की गई, वहीं 23, जुलाई को एक अन्य शख्स से 670 ग्राम चरस बरामद हुई है। इससे पूर्व फरवरी माह में हरिपुरधार के समीप एक शख्स से 828 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है।
इसके अलावा गत पहली मार्च को ददाहू में 2 ग्राम व 8 मई को 11 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई तथा 5, अक्टूबर को नाया मे एक दुकान से 5 पेटी अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। उपमंडल संगड़ाह मे डीएसपी शक्ति सिंह की नियुक्त के बाद से एसआईयू व स्थानीय पुलिस चरस, हेरोइन, अफीम व अवैध शराब का धंधा करने वाले कईं आरोपी अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचा चुकी है। एसडीपीओ शक्ति सिंह ने बताया कि, युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए विभाग के निर्देशानुसार उपमंडल में पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया है।