HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश का युवा नशे की दलदल में फंसता ही जा रहा है। बड़ी बात तो यह है कि माफिया ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इन दिनों तस्करी का नया जरिया बना दिया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) सहित लग्जरी बसों में हेरोइन सहित चरस की खेप इधर से उधर पहुंचाई जा रही है।
आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। कभी गाड़ियों में तो कभी एचआरटीसी बसों में सवार तस्करों से पुलिस चिट्टा और चरस पकड़ रही है। लग्जरी सहित एचआरटीसी बसों में इन दिनों धड़ल्ले से नशे का सामान इधर से उधर पहुंचाया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है तथा जगह-जगह नाकाबंदी कर इन वाहनों की जांच की जा रही है जिसके चलते नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।
बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में हेरोइन की धड़ल्ले से तस्करी हो रही है। तस्करों ने गांव-गांव में अपना जाल बिछा दिया है। अनेक युवा इस नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी भी बर्बाद कर चुके हैं। इस नशे के पनपते कारोबार को रोकने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ प्रदेशवासियों को भी आगे आना होगा।