लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशे के अवैध साम्राज्य पर कानूनी वार, सिरमौर पुलिस ने 1.34 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Shailesh Saini | 14 अक्तूबर 2025 at 9:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अब तक छह अलग-अलग मामलों में नशे के अपराधियों की कुल 4 करोड़ 43 लाख 31 हजार 551 रुपए से अधिक की अवैध नकदी/संपत्ति को सीज

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन।

हिमाचल प्रदेश में ‘नशा मुक्त’ अभियान को और मजबूती देते हुए सिरमौर पुलिस ने ड्रग तस्करों पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने जिले के एक नशा तस्कर की अवैध रूप से अर्जित 1 करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई है, जो नशे के अवैध कारोबारियों के लिए एक कड़ा संदेश है।

सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला आरोपी संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र मंगत राम निवासी देवीनगर, पांवटा साहिब से जुड़ा है। आरोपी को 15 अगस्त, 2017 को पांवटा साहिब पुलिस थाना में 40.32 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी संजय कुमार लगातार नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था और उसने इसी से अपनी संपत्ति बनाई थी।पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए जिला पुलिस मुख्यालय के डीएसपी रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष वित्तीय जांच टीम का गठन किया गया था।

इस टीम ने आरोपी के ‘धन के प्रवाह’ का पता लगाने के लिए विशेषज्ञतापूर्ण जांच की। गहन जांच के बाद, एनडीपीएस अधिनियम-1985 के अध्याय 5-ए के तहत सक्षम प्राधिकारी ने अवैध रूप से अर्जित आरोपी की 1,34,79,508.37 रुपए की आपराधिक संपत्ति की अंतिम जब्ती की पुष्टि कर दी।

एसपी नेगी ने यह भी बताया कि सिरमौर पुलिस ऐसे तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। आरोपी संजय कुमार उर्फ संजू पर पीआईटी एनडीपीएस (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत भी कार्रवाई की गई थी।

पुलिस ने नियमानुसार रिपोर्ट तैयार कर सचिव (गृह) को भेजी थी, जिसके बाद उसे 3 महीने के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन भेजा गया था।

उन्होंने आगे बताया कि सिरमौर जिला पुलिस अब तक छह अलग-अलग मामलों में नशे के अपराधियों की कुल 4 करोड़ 43 लाख 31 हजार 551 रुपए से अधिक की अवैध नकदी/संपत्ति को सीज/फ्रीज करने की स्वीकृति प्राप्त करने में सफलता हासिल कर चुकी है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध मामलों से अर्जित की गई सभी संपत्तियों की पहचान करके उन्हें जब्त और अधिग्रहित किया जाएगा और नशे के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]